आज जगाएँगे

कुछ कविताएँ अधूरी पड़ी हैं !
चलो आज स्याही से पानी को रंग देते हैं
क़लम की नोक से आसमान को छेद देते हैं !
मैं सोचूँगा तू अर्थ देना
और जुगनू लिखेंगे !
जो काले अक्षर हैं वो भी जगमगाएँगे !
ना, आज सोएंगे नही
आज एक दूसरे को जगाएँगे !!

0 comments: