biodata

जीवन में professional experience बहुत हो चला था,
सो biodata बनाने की इक कोशिश भर सी करी थी !
दो शब्द लिखते ही bio कहीं स्याही में छुप गया,
और कलम जैसे किसी कहानी से दौड़ लगा गयी हो !
बदनसीब कोशिश की जद्द-ओ-जहद की भी कोई हद है,
के कहानी अब भी अधूरी है और biodata निरार्थक !

मुझे काम की नहीं शायद अपनी तलाश है !!

एक बूंद कहानी

बस एक बूंद कहानी है !
जो सांसें लेना मुश्किल कर दे, ऐसी कोई याद है,
या इक खत में लिपटी स्याहीओं में कोई निशानी है !!
बस एक बूंद कहानी है !
गयी रात के खवाबों का सबब है,
या खुली आंखों में बची हुई ज़िंदगानी है !!
बस एक बूंद कहानी है !
पता नहीं किसी रुखसार से बहका हुआ आंसू है,
या फिर सावन की पहली बारिश का पानी है !!
बस एक बूंद कहानी है !

छेद

दोनो हाथों से भर के
अंजुली में प्यार रखा था !
टपक गया है अब सारा,
मेरी लकीरों में छेद थे बहुत !!