एक बूंद कहानी

बस एक बूंद कहानी है !
जो सांसें लेना मुश्किल कर दे, ऐसी कोई याद है,
या इक खत में लिपटी स्याहीओं में कोई निशानी है !!
बस एक बूंद कहानी है !
गयी रात के खवाबों का सबब है,
या खुली आंखों में बची हुई ज़िंदगानी है !!
बस एक बूंद कहानी है !
पता नहीं किसी रुखसार से बहका हुआ आंसू है,
या फिर सावन की पहली बारिश का पानी है !!
बस एक बूंद कहानी है !

0 comments: