पहाड़ की सर्दी



बर्फ के समंदर में कुछ चट्टानें झाँकतीं हैं  !
मुझे लगा कोरे काग़ज़ों पे छीटें पड़े हों,
कुछ धूल मिट्टी के यूं ही !

उसने छुपा लिए आंसू अपनी सर्द सासों में !
मुझे लगा के ग्लास में नशा कुछ कम हो गया हो,
पिघली बर्फ से यूं ही !

0 comments: