मैं रह गया करता लिखा-पड़ी,
वो बेच गया सब कुछ उधारी की मोहर लगा के !
के यादों की लेनदारी बड़ी भारी है,
वो सूद में ख्वाब ले गया, मैं लाया था नींद कमा के !
वो बेच गया सब कुछ उधारी की मोहर लगा के !
के यादों की लेनदारी बड़ी भारी है,
वो सूद में ख्वाब ले गया, मैं लाया था नींद कमा के !
यारा, इस हाथ-तंगी में लकीरें भी तो सिमट गयी हैं,
के बेचारगी एक बद्दुआ है, किसी अपने की !!
के बेचारगी एक बद्दुआ है, किसी अपने की !!
0 comments:
Post a Comment