सुनहरे रंग की जिल्द में ढंके पड़े,
जंग लगे पन्नों में,
मुठियाँ भींचते शब्द रहते हैं !
उन्हे जिल्द में छुपा रहने दो !
जंग लगे पन्नों में,
मुठियाँ भींचते शब्द रहते हैं !
उन्हे जिल्द में छुपा रहने दो !
शब्दों का असल काला रंग किसी को समझ नहीं लगता,
सुनहरी जिल्द सबको भाती है !!
सुनहरी जिल्द सबको भाती है !!
0 comments:
Post a Comment