ढूँढो तुम भी

एक मोहब्बत देखी जो कहती थी,
काश तुम मेरी ज़िंदगी में आए होते !
एक ओर मोहब्बत कहती है,
काश तुम मेरी ज़िंदगी में ना आए होते !

मैं फँसी हूं बीच में कहीं, खुद को टटोलती हुई !
तुम भी आओ और ढूँढो मुझे !!

0 comments: