वो बुरका पहने हुए लड़की,
church की बाहर वाली दीवार के झरोखें में से,
रोज़ prayer होता देखती रहती !
मुझे लगता जैसे कोई कोयल,
कौए के घोंसले में बसने का बहाना कर रही हो !
फिर मालूम पड़ा उसका महबूब catholic है !
और वो समझना चाहती है के,
आयत से verse तक का सफ़र कितना लंबा है !
church की बाहर वाली दीवार के झरोखें में से,
रोज़ prayer होता देखती रहती !
मुझे लगता जैसे कोई कोयल,
कौए के घोंसले में बसने का बहाना कर रही हो !
फिर मालूम पड़ा उसका महबूब catholic है !
और वो समझना चाहती है के,
आयत से verse तक का सफ़र कितना लंबा है !
0 comments:
Post a Comment