सवाल

दुखद ये होता है के कोई इश्क़ पे लिखता हो
और उसे कभी इश्क़ हुआ ना हो !
दुखद होता है जुदाई को सिर्फ़ दिमाग़ से समझना
और हिज़र के एहसास के लिए तरसना !
दुखद होता है भीड़ में खड़े हुए
तन्हाई को समझने की कोशिश करना !

इस से दुखद कुछ नहीं होता के हाथ में जाम ले के
सोचना के क्यों है मेरे हाथ में जाम !!!

0 comments: