प्यास

सोचता हूं के आग को प्यास लग जाए तो,
कौन सा पानी अपनी सिफ्त बदल लेता है !
बात अलग है के पानी प्यास नहीं आग के वजूद को मिटा देता है !
मगर फिर प्यास भी कौन सा किसी को पूछ के लगती है !

कांच के इक ग्लास में रोज़ इकठी करता हूं,
1-3 भाग में आग और पानी,
और बुझा लेता हूं प्यास जो लगी नहीं थी,
लगाई थी, किसी आग के वजूद को मिटाने की खातिर !!

0 comments: