समंदर को ज़रा पलक झपकने तो दो,
मैं मीठी नदीओं को खारी लहरों से निकाल लूंगा !
अभी तो एक रंग-ए-मंज़र देखा है आपने,
ज़रा हमें जानिए तो सही, मैं आपकी रूहों को अपना बना लूंगा !
मैं मीठी नदीओं को खारी लहरों से निकाल लूंगा !
अभी तो एक रंग-ए-मंज़र देखा है आपने,
ज़रा हमें जानिए तो सही, मैं आपकी रूहों को अपना बना लूंगा !
0 comments:
Post a Comment