ज़िंदगी के उस पल के बाद वाले सारे पल
लगा
के किसी की उंगली थामे तै की हैं सब राहें !
मगर जाने क्यों
उस पल के बाद की सभी राहों में
तै करने लायक कुछ भी नहीं था !
तुमसे नज़दीकी वाले पलों की
छनती धूप
तुमसे दूरिओं वाले पलों की
छांव
का हिस्सा बन के रह गयी !
हमेशा के लिए ...
लगा
के किसी की उंगली थामे तै की हैं सब राहें !
मगर जाने क्यों
उस पल के बाद की सभी राहों में
तै करने लायक कुछ भी नहीं था !
तुमसे नज़दीकी वाले पलों की
छनती धूप
तुमसे दूरिओं वाले पलों की
छांव
का हिस्सा बन के रह गयी !
हमेशा के लिए ...
0 comments:
Post a Comment