साधारण सा सवाल

डर इस बात का नहीं होता के कुछ खो जाएगा !
मगर इस बात का के तमाम ज़िंदगी गुज़रने के बाद
मन में सवाल रह जाए के क्या पाया !!

और असल सवाल का डर नहीं, बस बेबसी होती है जवाब ना होने की !
सवाल ये नहीं होता के तुमसे मिलन का नतीजा क्या होगा !
सवाल ये भी नहीं के तुम गर मिलोगी भी, तो कहां मिलोगी !


सवाल बड़ा साधारण सा है,
के जो रास्ते चुने हैं मैने, क्या वो कभी जुड़ेंगे वहां जहां तुम हो !!

0 comments: