कुछ सो गया

रात भर जागता रहा हूं,
कोयल की आवाज़ सुन मगर ऐसे लगा जैसे तुमने आवाज़ दे के उठाया हो !
रात भर जलता रहा, दिया बुझ गया,
मगर दिए के नीचे जैसे अंधेरा रह गया हो !
फाऊंटेन की निब काग़ज़ से लड़ती रही रात भर,
रात का कतरा कतरा मगर जैसे सुबह ओस में रिस गया हो !

आंख लगने को ही थी, खवाब ने दस्तक दी,
हम दोनो में कुछ सो गया था, शायद फिर से अंगड़ाया हो !!

नशा

जब मैं बहुत सी इधर-उधर की बातें करने लगता हूं
तो चाए बना लेता हूं !
कभी चाए अच्छी ना बने तो विस्की से काम चला लेता हूं !
नशा फिर भी यही सोच के होता है के जैसे मैं तुम्हारे हाथों की बनाई चाए पी रहा हूं...

ठिकाना

उम्र से वर्ष कटते रहते हैं,
जैसे परतें कटती हैं, उस पत्थर से जो झरने के ठीक नीचे ठिकाना बना लेता है !
उसी पत्थर की मानिंद मैं भी सोचता हूं के कभी कुछ बदलेगा,
मगर नहीं बदलता, सब वैसा ही रहता है !
झरने का टूट के गिरना पत्थर पे
और तुम्हारा टूट के बिखरना मेरी स्मृति में !

ठिकाना था नहीं, मैने बना लिया है !!

हदें

मेरे दिनों के फरक सब ले गया कोई,
मेरी रातों में अपना कुछ रख गया कोई !

मेरी बाहों की हदों में आ के, मेरी हदें लांघ गया कोई !!

फरक

अपने आप से कुछ ऐसे मिल पाता हूं अब,
आईने के आगे दरवाज़ा लगा हो जैसे !
मैं खुद से ही उखड़ गया हूं,
सरहद पे तार लगा के, दो हिस्सों में फरक डाल गया हो कोई जैसे !

मैं पूरा नहीं रहा,
मेरा कुछ बाकी रह गया हो जैसे !

ख़तम होने के बाद

उसने मोहब्बत का हवाला दिया था,
‘मोहब्बत नहीं है’ बोलने के बाद !
शिखर पे कल रात की बर्फ पे जैसे धीमी आँच सुलगती रही हो !

थोड़ा नफ़रतों को जगह दे देना,
मोहब्बत ख़तम होने के बाद !
सिखर दोपहर जैसे झुलसती बालू पे बारिश की बूँद उबलती रही हो !!