बहाना

तुम आओ तो गिला दूर कर देंगे !
तुम ना आओ तो गिला तुम्हारे आने तक बचा कर रख लेंगे !

सच्च कहती है दीवानी के
मोहब्बत में कोई शिकवा नहीं होता !
बस बहाना भर होता है !!

0 comments: