कुछ तो है यहां जो हर शख्स थका थका सा है !
बादलों को छत नहीं है सर पे,
आसमान आज कल दिखता ही नहीं !
सूरज दिन ढलने से पहले ही डूब जाता है,
शामों में सुरख रंग भरता ही नहीं !
रात रोशन करते हैं सब सितारे,
चाँद किसी की पाजेब बन के चमकता ही नहीं !
मंदिरों के दरवाज़े भी रातों को बंद हो जाते हैं,
दिन ढलने बाद वो भी फर्याद सुनता नहीं !!
बादलों को छत नहीं है सर पे,
आसमान आज कल दिखता ही नहीं !
सूरज दिन ढलने से पहले ही डूब जाता है,
शामों में सुरख रंग भरता ही नहीं !
रात रोशन करते हैं सब सितारे,
चाँद किसी की पाजेब बन के चमकता ही नहीं !
मंदिरों के दरवाज़े भी रातों को बंद हो जाते हैं,
दिन ढलने बाद वो भी फर्याद सुनता नहीं !!
0 comments:
Post a Comment