गाल पे रखा हुआ हाथ
जैसे
रेगिस्तान की रेत का टीला,
और चड़ता हुआ दरिआ !
ज़हन के कोने में इक बात
जैसे
राख के नीचे सुलगता कोयला,
और भीगे गले से फूँकी हवा !
टकटकी लगाए आंखें
जैसे
इंतज़ार दुल्हन का,
घूंघट आड़े तमन्नाओं के !
सुन, ओ यारा !
सुन, ओ पीची !
जैसे
रेगिस्तान की रेत का टीला,
और चड़ता हुआ दरिआ !
ज़हन के कोने में इक बात
जैसे
राख के नीचे सुलगता कोयला,
और भीगे गले से फूँकी हवा !
टकटकी लगाए आंखें
जैसे
इंतज़ार दुल्हन का,
घूंघट आड़े तमन्नाओं के !
सुन, ओ यारा !
सुन, ओ पीची !
0 comments:
Post a Comment