हादसा

ना तो गुलाब से कोई होंठ देखे
ना मोतीओं सी कोई हँसी
ना ही रसीले गीत लिखे
ना प्रीत की कोई धुन बजी !

पेड़ से हरे पत्ते भी यूँ झड़े, सूखे पत्तों की तरह
के जैसे हादसा हो गया हो कोई !!
हां, हादसा ही तो था !!!

0 comments: