कहानी

कहानियाँ भी अजीब होती हैं !
कोई दो पल में सिमट जाती है,
तो कोई दो शब्दों में !

यूँ सदिओं इंतज़ार करते हैं वो पल,
के कोई टेबल-लेम्प में पूरी रात जागेगा !
और शब्द मिलते हैं लाइब्रेरी की अंतिम शेल्फ पे,
कोने वाली किताब के आख़िरी सफे पे, बुकमार्क के पीछे छुपे हुए !

मैं ढूंड रहा हूं उन दो शब्दों के आख़िरी अक्षर को !
कोई चुरा के ले गया है उसको,
अपनी डायरी की कहानी पूरी करने के लिए !

आज भी ऐसी डायरियां रद्दी के भाव बिका करती हैं !!
और राज़ छुपे रह जाते हैं कबाड़ी की दुकान में !!

0 comments: