मुझे पता नहीं के खींच के तोड़ी गयी में,
गांठ बँध जाती है या नहीं !
अगर ऐसा हो पाता है तो,
यारा, उस पायल में गाँठ बाँध लेना !
गांठ बँध जाती है या नहीं !
अगर ऐसा हो पाता है तो,
यारा, उस पायल में गाँठ बाँध लेना !
बँधा हुआ अब ओर कुछ भी बचा नहीं है;
सिवाए साँसों और घड़ी की सुईओं के !!
सिवाए साँसों और घड़ी की सुईओं के !!
0 comments:
Post a Comment