चोरी चोरी

चोरी चोरी आँखें लगा लो तो,
आँख नहीं लगती, यारा !

ओ झल्ली, तू भी तो जगी थी कभी किसी के लिए !
तेरी नींद उड़ाने वाले सबब ही तो टोह रहे हैं उसके नैनां !!

टीस थी मोहब्बत को बस इतनी,
के तुम छुपती रही,
और वो छुपाता रहा !

0 comments: