मेरी सारी कविताएं,
पानी से भरा हुआ बादल !
ओ हवाओ, कभी वक़्त लगे तो,
मेरी पलकों के नीचे से गुज़रना,
इन्हें दूर दूर तक उड़ा ले जाना,
और बरसा देना घनी आबादिओं में
सुना है, बाँटने से दर्द कम होते हैं !!
पानी से भरा हुआ बादल !
ओ हवाओ, कभी वक़्त लगे तो,
मेरी पलकों के नीचे से गुज़रना,
इन्हें दूर दूर तक उड़ा ले जाना,
और बरसा देना घनी आबादिओं में
सुना है, बाँटने से दर्द कम होते हैं !!
0 comments:
Post a Comment