कल रात तेज़ बारिश हुई थी
आईने पे जैसे तेरी ज़ुलफ से छिटकी कुछ बूँदें गिरी थी
अभी तक सुखी नहीं हैं वो बूँदें
जैसे इंतज़ार हो के कोई आ के
अपना चेहरा संवारने के बहाने, पोंछेगा !
अगर आओ तो भूल ना जाना
के बूँदें सिर्फ़ आईने पर ही नहीं हैं पोंछने को !!
आईने पे जैसे तेरी ज़ुलफ से छिटकी कुछ बूँदें गिरी थी
अभी तक सुखी नहीं हैं वो बूँदें
जैसे इंतज़ार हो के कोई आ के
अपना चेहरा संवारने के बहाने, पोंछेगा !
अगर आओ तो भूल ना जाना
के बूँदें सिर्फ़ आईने पर ही नहीं हैं पोंछने को !!
0 comments:
Post a Comment