दिलजले आज कल भी मिलते हैं
पर दिल मुर्दा हैं सब के, सिर्फ़ हवस ज़िंदा है !
ना आँसू हैं, ना स्याही, ना ही सूखे पत्ते
शायद इसी लिए आज पीपल भी शर्मिंदा है !!
पर दिल मुर्दा हैं सब के, सिर्फ़ हवस ज़िंदा है !
ना आँसू हैं, ना स्याही, ना ही सूखे पत्ते
शायद इसी लिए आज पीपल भी शर्मिंदा है !!
0 comments:
Post a Comment