बाँटता रहता हूँ यह गम-ए-दिल
शायद कोई बदले में दे जाए कुछ खुशी !
पर जो भी मिला
अपने हिस्से का कुछ गम दे गया !
माथे पे कुछ लकीरें दे गया !
आँखों में कुछ रगड़ दे गया !
अब मैं लोगों से लोगों का ही गम बाँटता हूँ !!
शायद कोई बदले में दे जाए कुछ खुशी !
पर जो भी मिला
अपने हिस्से का कुछ गम दे गया !
माथे पे कुछ लकीरें दे गया !
आँखों में कुछ रगड़ दे गया !
अब मैं लोगों से लोगों का ही गम बाँटता हूँ !!
0 comments:
Post a Comment