चाँदी

मशगूल हो गये थे हम दोनो ही चाँदी इकठी करने में !
तूने बाज़ार सजाया था और कुछ सिक्के बना लिए
मैने खून निचोड़ा था और पायल बना ली !

अब चाँदी इंतज़ार में है के किसी के कुछ काम आ जाए ! !

0 comments: