धागे

आज भी हाथों पे कुछ लकीरें बची हुई हैं,
उन लकीरों से धागे बना, हार पहना चली !

लो आज हंस पड़ी मैं और रो पड़ी ज़िंदगी,
अंतिम लतीफ़े में कुछ सजल मोती पिरो चली !

0 comments: