उसे आ जाता है फोन उसके मंगेतर का,
मेरे फोन पर भी बज उठती है धुन "ये दूरियां" गीत की !
हम दोनो बातें करते हैं दो अजनबिओं से,
खुद को एक दूसरे से अजनबी बना !
और मैं मसोस के रख लेता हूं मन को,
एक कोने में जहां कोई आता जाता नहीं !!
मेरे फोन पर भी बज उठती है धुन "ये दूरियां" गीत की !
हम दोनो बातें करते हैं दो अजनबिओं से,
खुद को एक दूसरे से अजनबी बना !
और मैं मसोस के रख लेता हूं मन को,
एक कोने में जहां कोई आता जाता नहीं !!
0 comments:
Post a Comment