तुम जो आ जाते हो ख्यालों में
बिन बुलाए मेहमान की तरह !
खुद को बचाए रखने की कोशिशें
दगा दे जाती हैं बेईमान की तरह !
बंद कर लेती हूँ किवाड़ और छुपा लेती हूँ खुद को
यकीन है आओगे तुम पर रहती हूँ बदगुमान की तरह !!
बिन बुलाए मेहमान की तरह !
खुद को बचाए रखने की कोशिशें
दगा दे जाती हैं बेईमान की तरह !
बंद कर लेती हूँ किवाड़ और छुपा लेती हूँ खुद को
यकीन है आओगे तुम पर रहती हूँ बदगुमान की तरह !!
0 comments:
Post a Comment