(वो शख्स जिसका किनारा नहीं होता, जो नदी की तरह निरंतर है)
16 में से 16 आने आंसुओं का बोझ जब मेरे हिस्से दे दिया,
तो मैंने भी रोना सीख लिया !
के कश्ती ने जब लहरों के मुक़ाबिल होना छोड़ दिया,
तो माझी ने तैरना सीख लिया !
16 में से 16 आने आंसुओं का बोझ जब मेरे हिस्से दे दिया,
तो मैंने भी रोना सीख लिया !
के कश्ती ने जब लहरों के मुक़ाबिल होना छोड़ दिया,
तो माझी ने तैरना सीख लिया !
0 comments:
Post a Comment