किस्मत

जो कोई ऐसा मिल जाए जो सब कुछ हार जाए अपना तुमपे,
वो किस्मत होती है !
किस्मत का ना होना है किसी ऐसे का ना मिलना,
ज़िंदगी भर !
कोई ऐसा मिले पर अपना ना बन पाए,
बस बदक़िस्मती होती है !


वो मुझे कह रहा था गयी रात,
मैं सब कुछ पहेले ही हार आया हूं,
बस अपना बना लो मुझे ! थोड़ा सा !!

0 comments: