छींटे

जाने कितने स्याह धब्बे पड़े होंगे,
कोरे काग़ज़ों पे, छींटे जो उड़े कतरा कतरा !
मगर ये दिल वैसे का वैसे है !

बताओ डायरी की इस जिल्द से उस जिल्द के दरमियाँ,
क्या पाया तुमने ?

0 comments: