मौसम

तुम्हारा वो तिन बिना टस से मस हुए,
आज भी तुम्हारे काँधे पे मेरा इंतज़ार किया करता है !
अपने उस काँधे से दुपट्टा मत सरकने देना,
तूफ़ानों के मौसम में अभी देर है !!

0 comments: