झोंके

सुनो ना,
अपनी तस्वीर में रख लो मेरा भी कुछ अक्स !
तुम्हारी तन्हाई का सबब भी हूं, अंजाम भी !!
 --

संवारना मत अपनी ज़ूलफें, जब मिलने आओ मुझसे,
मेरी अठखेलिओं के लिए वही शबनम भरी शाम ले आना !
--

0 comments: