अपने नाम में से मेरा तखलुस हटा लेना,
चाँद पे इल्ज़ाम लगते हैं सितारों से उधारी लेने के !
चांदनी बिखरी है वहां से वहां तलक,
सितारों की छाओं है जहां से जहां तलक !!
चाँद पे इल्ज़ाम लगते हैं सितारों से उधारी लेने के !
चांदनी बिखरी है वहां से वहां तलक,
सितारों की छाओं है जहां से जहां तलक !!
0 comments:
Post a Comment