शाल

तब बस एक हाथ ठंडा था
तुमने अपने हाथों से शाल में छुपा लिया था !
आज सारा जिस्म ठंडा है
और कॅफन की कमी खलक रही है !!

दे जाना, अगर आज भी उस शाल का कुछ बाकी बचा हो...

0 comments: