उसने सुना तो था पर कुछ ओर भूली नहीं
मैने कहा तो था पर समझाया नहीं
और कहने-सुनने वाली गुफतगू अब भी मुंतज़ीर-ए-बयाँ है !
वो आई तो थी पर कहीं से लौटी नहीं
मैं गया तो था पर पहुँचा नहीं
और आने-जाने वाली दूरी अब भी दरमियाँ है !!
मैं गया तो था पर पहुँचा नहीं
और आने-जाने वाली दूरी अब भी दरमियाँ है !!
0 comments:
Post a Comment