सूरज

जाने कितने दिन गुज़र गये
सूरज को देखे !
मालूम होता है,
उसे मिल गयी है रिहाईश,
तेरी घटा सी ज़ुल्फों तले !
जब तूने झटक कर ज़ुल्फों को बांध लिया था !


मुझे डर है,
आज रात गर तुम्हारी ज़ूलफें बिखर गयीं,
तो कहीं रात ढल ना जाए, सूरज की आमद से !!

0 comments: