किसी की सूरत "खूबसूरत" नहीं होती, ना ही किसी की नीली आंखें,
ना होंठों पे तिन, ना मेहंदी लगाए कोई बाहें !
किसी की शायराना ज़ुबान भी नहीं, ना ही लहराती ज़ूलफें,
ना आंखों के इशारे, ना बचकानी मुस्कुराहटें !
ना डूबते सूरज की लाली, ना ही शाम की तेज़ हवाएं,
ना पंछीओं का शोर, ना समंदर की लहरें !
ना होंठों पे तिन, ना मेहंदी लगाए कोई बाहें !
किसी की शायराना ज़ुबान भी नहीं, ना ही लहराती ज़ूलफें,
ना आंखों के इशारे, ना बचकानी मुस्कुराहटें !
ना डूबते सूरज की लाली, ना ही शाम की तेज़ हवाएं,
ना पंछीओं का शोर, ना समंदर की लहरें !
तुम्हे पता है “खूबसूरत” क्या होता है !
हम दोनो का साथ साथ खड़े होना,
एक पत्थर पे जिसपे लहरें टकराती रहें देर तलक समां बांधे !!
हम दोनो का साथ साथ खड़े होना,
एक पत्थर पे जिसपे लहरें टकराती रहें देर तलक समां बांधे !!
0 comments:
Post a Comment