अपनी नज़र से बांध लेना कुछ पल अगली बार,
आज कल होड़ में रहती हैं, कोई मशरूफियत दिखाने की !
नज़रें चुराना, नज़रें बचाना या नज़रें झुकाना,
बस परिभाषाएं हैं, कोई मजबूरी छिपाने की !!
आज कल होड़ में रहती हैं, कोई मशरूफियत दिखाने की !
नज़रें चुराना, नज़रें बचाना या नज़रें झुकाना,
बस परिभाषाएं हैं, कोई मजबूरी छिपाने की !!
0 comments:
Post a Comment