इतनी मुश्किलें सीधे से इश्क़ में,
कड़वी घूँट भी लगती हैं मीठी...
.
याद आता है इक यार का कहना, "मुश्किल वक़्त तो कम्मांडो सख़्त"
यहाँ, मगर, ज़िंदगी खुद माँग रही है शहादत
कड़वी घूँट भी लगती हैं मीठी...
.
याद आता है इक यार का कहना, "मुश्किल वक़्त तो कम्मांडो सख़्त"
यहाँ, मगर, ज़िंदगी खुद माँग रही है शहादत
0 comments:
Post a Comment