सीख

किसी की तन्हाई का सबब बन जाना और महफिलें सजाना,
सिखा जाना मुझे भी !
किसी की नींदे उड़ा देना और नींद में करवटें ना लेना,
सिखा जाना मुझे भी !
किसी को इंतज़ार दे जाना और पीछे पलट के ना देखना,
सिखा जाना मुझे भी !


वो सब सिखा जाना,
जो तुमने खुद ही सीख लिया मुझसे दूर रहने के लिए !!

0 comments: