खाली ग्लास

उसकी फिल्टर कॉफी और मेरी अदरकी चाए की,
महकें मिल जाएं,
जैसे दरिया और समंदर मिल जाएं,
के बिखर गए हों गले मिल के !

पीची, देखना, बस फिर किस्से ही मिलेंगे खाली ग्लासों में !!

0 comments: