जब मैं नहीं रहूंगा

जब मैं नहीं रहूंगा,
मुझे बादलों तले इन झीलों के किनारे फेंक देना !
मैं इनके होने का सबब बना रहूंगा !

जब मैं नहीं रहूंगा !!

सरद रातें

सरद शामों की धुप छांव में
मिल जाती है तुम्हारी हंसी !

और सरद रातों की धुंध में
तुम्हारे आंसु !

कुछ सो गया

रात भर जागता रहा हूं,
कोयल की आवाज़ सुन मगर ऐसे लगा जैसे तुमने आवाज़ दे के उठाया हो !
रात भर जलता रहा, दिया बुझ गया,
मगर दिए के नीचे जैसे अंधेरा रह गया हो !
फाऊंटेन की निब काग़ज़ से लड़ती रही रात भर,
रात का कतरा कतरा मगर जैसे सुबह ओस में रिस गया हो !

आंख लगने को ही थी, खवाब ने दस्तक दी,
हम दोनो में कुछ सो गया था, शायद फिर से अंगड़ाया हो !!

नशा

जब मैं बहुत सी इधर-उधर की बातें करने लगता हूं
तो चाए बना लेता हूं !
कभी चाए अच्छी ना बने तो विस्की से काम चला लेता हूं !
नशा फिर भी यही सोच के होता है के जैसे मैं तुम्हारे हाथों की बनाई चाए पी रहा हूं...

ठिकाना

उम्र से वर्ष कटते रहते हैं,
जैसे परतें कटती हैं, उस पत्थर से जो झरने के ठीक नीचे ठिकाना बना लेता है !
उसी पत्थर की मानिंद मैं भी सोचता हूं के कभी कुछ बदलेगा,
मगर नहीं बदलता, सब वैसा ही रहता है !
झरने का टूट के गिरना पत्थर पे
और तुम्हारा टूट के बिखरना मेरी स्मृति में !

ठिकाना था नहीं, मैने बना लिया है !!

हदें

मेरे दिनों के फरक सब ले गया कोई,
मेरी रातों में अपना कुछ रख गया कोई !

मेरी बाहों की हदों में आ के, मेरी हदें लांघ गया कोई !!

फरक

अपने आप से कुछ ऐसे मिल पाता हूं अब,
आईने के आगे दरवाज़ा लगा हो जैसे !
मैं खुद से ही उखड़ गया हूं,
सरहद पे तार लगा के, दो हिस्सों में फरक डाल गया हो कोई जैसे !

मैं पूरा नहीं रहा,
मेरा कुछ बाकी रह गया हो जैसे !

ख़तम होने के बाद

उसने मोहब्बत का हवाला दिया था,
‘मोहब्बत नहीं है’ बोलने के बाद !
शिखर पे कल रात की बर्फ पे जैसे धीमी आँच सुलगती रही हो !

थोड़ा नफ़रतों को जगह दे देना,
मोहब्बत ख़तम होने के बाद !
सिखर दोपहर जैसे झुलसती बालू पे बारिश की बूँद उबलती रही हो !!

रंग

काली सलेट पर चाक से लिखूं
या कोरे काग़ज़ पे काली स्याही से !
लफ़्ज़ों में ज़िंदगी भर देने का हुनर सीख रहा हूं अभी तो !

मेरी लिखतों में रंग मत ढूंडना !!

राख

अकसर वो भीगी शामों की बालकोनी में,
सिगरेट सुलगा के खुद को जलाता रहता !
और खोई सी रातों के घाट पर,
अपनी अस्थिआं ले के बह जाता उसी ख्वाब में !!

उसके दिन, राख में से ज़िंदा होने की कोशिश भर थे !!

ठिकाना


ਰਾਵੀ ਤੇ ਚਨਾਬ ਦੀ ਯਾਰੀ

ਮੈਂ ਸਵੇਰ ਦੀ ਠੰਡੀ ਤਰੇਲ ਤੇ ਤੁੰ ਅੱਤ ਦੀ ਸਰਦੀ ਚ ਕੋਸੀ ਕੋਸੀ ਧੁੱਪ !
ਤੁੰ ਹਨੇਰਿਆਂ ਚ ਪੱਤੇਆਂ ਦੀ ਖੜਕ ਤੇ ਮੈਂ ਗੁਮ੍ਮ ਚ ਧਰਤੀ ਦੀ ਚੁੱਪ !
ਤੂ ਜੇਠ ਦੀ ਤੱਤੀ ਵਾ ਚ ਘੜੇ ਦਾ ਪਾਣੀ, ਮੈਂ ਕੜਕੇ ਦੀ ਧੁੰਦ ਚ ਚਾਹ ਕਰਾਰੀ !

ਆਪਾਂ ਵਗਦੇ ਰਹੀਏ ਬਣ ਧਾਰਾਂ, ਜਿਵੇਂ ਰਾਵੀ ਤੇ ਚਨਾਬ ਦੀ ਯਾਰੀ !!

इक रात

रात पिघली चाँद की कटोरी में !
सितारों ने ली करवटें हवाओं की चादर तले !
घड़ी की सुईओं ने रिड़का लम्हों को !
जुगनूओं ने अंगीठी जलाई पानिओं में !

फिर इक रात रोज़ की तरह पूरी हो गयी !

फिर इक रोज़, मैं पूरा का पूरा, अधूरा रह गया !!

हो जाने का क़र्ज़


लिफाफे में भर के जो खामोशियाँ भेजी थीं,
एक रुपए के सिक्के के साथ !
वापिस आ जाती हैं अक्सर मेरी पेंसिल की नोंक पर !

मैं उसका हो जाने का क़र्ज़ उतार रहा हूं !!

पहुंच

कभी कभी पहुंचने के लिए जरूरी नहीं के चला जाए...

कैलेंडर

मेरे हाथों से लकीरें निकाल,
पैरों में थकान डाल गया है कोई !
वक़्त ऐसे कटता है मेरा,
जैसे घड़ी से सूइयां निकाल गया है कोई !

मेरे दिन-रात में अब भी तुम मौजूद हो
पर जैसे कैलेंडर से तारीखें निकाल ले गया है कोई !!

टीस

बाँधे हुए धागे खुद ब खुद खुलने लगे हैं,
कुछ टीस सी है जैसे कच्ची खराश से किसी ने उधेड़ी दी हो सिलाई !

मुसाफिर

आज फिर इक दिन प्लॅटफॉर्म से निकल गया,
जाने आज कौन सा मुसाफिर उतरा !!

माथा

वो जो आईने में तुम्हें चूमा करता था,
आज भी चाँद में तुम्हारा माथा ढ़ूंडता है !
जो सब ढ़ूंढी थी कभी खतों में,
सिगरटों के धुएँ में वही मोहब्बतें फूंकता है !

टूटी हुई निब

टूटी हुई निब से
कांपती उंगलीओं से
जो भी लिखना, संभाल के रखना !

रेत पे रखा पत्थर,
धँस जाता है, रेत के धँसने पर !
पत्थर का वजूद, रेत का हो के रह जाता है !

जब मिलेंगे तो गुज़रे हुए दौर को याद करेंगे,
जब हम पत्थर बन के रेत पे, रेत के खिलाफ, रेत की कहानी लिखते थे !

मुसाफिर

मैं माझी हुं, किनारों से डरता हुं
मैं मुसाफिर हुं, ठिकानों से डरता हुं

खोने को कुछ

वो जो पक्के रंगो वाली गाँठें थीं,
वो भी खुल गयीं !
उगते सूरज की लालियां जो घुली थी रातों में,
वो भी धूल गयीं !
एक दूजे की मुस्कुराहटो में जो बसा ली थी हंसी,
वो भी भूल गयीं !

हवा जो कान के पास से गुज़र जाती है,
अब तुम्हारी बातें नहीं करती !
सुनहरी शामों में खामोशियाँ मिलती हैं,
पर कोई कहानी नहीं !

ना होना एक बात है और खो देना एक बात है,
और दोनों ने ही मुझे आज़माया है !

सोचता हूं के ये बदक़िस्मती है या खुशकिस्मती
के मेरे पास खोने को कुछ भी नहीं !
सच्च ! कुछ भी नहीं !!


When you move from having everything, to have left nothing to lose...

पैरों के तले

उमरों के पन्ने रखे रहते हैं दरखतों पे,
पतझड़े हिसाब लगातीं पत्ता पत्ता !
हवाएं उड़ा ले जाती हैं कुछ किस्से,
जिनके ठूंठ में भरे रहेंगे सब राज़ !
कुछ भीग के मिट्टी बन गये होंगे,
बरसात में और कुछ स्याही !


बाकी सब, तुम्हारे पैरों के तले खड खड़ाहट !!

किनारे

लहरों सी आती जाती सांसों में बुलबुलों सी मोहब्बतें,
और किनारे पे चट्टान से खड़े शिकवे !
जाने कितने ही सीप यादों के भर लिए मैने अपनी जेबों में,
और मुठ्ठिओं में रेत भर ली किस्मतों की !

ओ पीची, ज़िंदगी कैसी है !!

सब वैसे

मेरे यहां,
तुम्हारी कुछ झपकियां रखी हुई हैं,
और कुछ गीली मिट्टी की खुश्बू !
इक किताब है जिसके आधे पन्ने पुराने और आधे अनछूहे हैं !
शीशे पे तुम्हारे गीले बालों के कुछ छींटें भी बचे हैं !
तकिये वाली अपनी कुछ लड़ाई भी बाकी है !


मैने संभाल के रखा है सब वैसे ही जैसा तुम छोड़ के गयी थी !
बस सिवाए अपने !!