जब तुम मिलोगी मुझे किसी मोड़ पे,
तब हम अपने अपने ex's को चिढ़ाएँगे,
जो छोड़ गये थे पिछले मोड़ पे हमें,
और फिर पकड़ लेंगे अपनी अपनी राह !
तब हम अपने अपने ex's को चिढ़ाएँगे,
जो छोड़ गये थे पिछले मोड़ पे हमें,
और फिर पकड़ लेंगे अपनी अपनी राह !
के मोहब्बत कुछ नहीं बस एक बियाबान रास्ता है !
और मंज़िल, कोई नहीं !!
और मंज़िल, कोई नहीं !!
0 comments:
Post a Comment