जैसे किसान बोता है फसल,
अपने खेत में, किसी ओर के लिए !
मैने उलझाया है अपना ताना बना,
अपने ही करघे में, किसी ओर के लिए !
अपने खेत में, किसी ओर के लिए !
मैने उलझाया है अपना ताना बना,
अपने ही करघे में, किसी ओर के लिए !
तुमपे मेरा हक़ तो बहुत था,
यारा, पर हक़ जताने का हक़ ना था !!
यारा, पर हक़ जताने का हक़ ना था !!
0 comments:
Post a Comment