किस्सा

काश के मुझे याद करें सब मेरे जाने के बाद ऐसे,
इक था वो, इक थी वो और एक “है” मोहब्बत उनके दरमियां !!
बहरहाल, किस्सा जुटाने में लगे हैं,
ये गुज़रते लम्हे, लेते हैं रात भर दिलों के ब्यान !!

0 comments: