मैनें मापा था कई बार वो लम्हा के कितना मुख़्तसर था,
जब तुमने मुझे पहली और आख़िरी बार अपनी बड़ी बड़ी आंखों से चाहा था !
और अब सोचता हूं के बे-कराँ था,
जो मेरी सोच में बस के रह गया है हमेशा के लिए !!
बस अब आके इक बार माथे को चूम देना,
और ख़तम कर देना सब कुछ !
वरना वो लम्हा रह जाएगा इस असीमित खला में,
क़ैद हो के, मेरे अरमानों की तरह !!
जब तुमने मुझे पहली और आख़िरी बार अपनी बड़ी बड़ी आंखों से चाहा था !
और अब सोचता हूं के बे-कराँ था,
जो मेरी सोच में बस के रह गया है हमेशा के लिए !!
बस अब आके इक बार माथे को चूम देना,
और ख़तम कर देना सब कुछ !
वरना वो लम्हा रह जाएगा इस असीमित खला में,
क़ैद हो के, मेरे अरमानों की तरह !!
0 comments:
Post a Comment