किताब

लाईब्रेरी में बैठी वो धीरे से बोली,
आदमी की पहचान उसकी किताबों से होती है !
कैसे समझाऊं के मेरी गुम हैं सारी किताबें,
मेरी पहचान तो बस कोरे काग़ज़ों से होती है !!

0 comments: