इंतज़ार गर ख़तम हो जाए तो इंतज़ार कहां रहता है,
इंतज़ार की फ़ितरत है बने रहना !
आज की रात बंधी है कच्ची डोरी से,
दुआ करो के पतंग कटे ना !
मैं उड़ना चाहता हूं बेसबब ख्वाबों के बादल के परे,
इंतज़ार के अंधेरे में रात भर !!
इंतज़ार की फ़ितरत है बने रहना !
आज की रात बंधी है कच्ची डोरी से,
दुआ करो के पतंग कटे ना !
मैं उड़ना चाहता हूं बेसबब ख्वाबों के बादल के परे,
इंतज़ार के अंधेरे में रात भर !!
0 comments:
Post a Comment